CBI-ED का नाम कर देना चाहिए बीजेपी सेना–सीएम अरविंद केजरीवाल

 CBI-ED का नाम कर देना चाहिए बीजेपी सेना–सीएम अरविंद केजरीवाल
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी को निशाने पर लेते हुए बीजेपी की सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीबीआई-ईडी का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” कर देना चाहिए. सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि एक जमाने में एजेंसियों की इज्जत थी. आज ये एजेंसियां बीजेपी का हथियार बन गई हैं. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर केंद्र के अध्यादेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज डी राजा से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता 1 बजे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मुलाकात दिल्ली में CPIM दफ्तर में होगी.cbi वही दुसरी ओर बता दें कि इधर रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की मेगा रैली हुई। दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि ‘पहली बार ऐसा पीएम आया है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानता, संविधान को नहीं मानता।’ उन्‍होंने सभी विपक्षी दलों से इस अध्‍यादेश का विरोध करने की अपील की है। वही आपको बताते चलें कि रामलीला मैदान से केजरीवाल ने ‘चौथी पास राजा’ की वो कहानी दोहराई जो उन्‍होंने दिल्‍ली विधानसभा में सुनाई थी।524056 namo पूर्व कांग्रेस नेता और निर्दलीय राज्‍यसभा सांसद कपिल सिब्‍बल भी AAP के मंच पर दिखे। रैली में केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। वही आपको बताते चलें कि सीएम केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से 2012 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post