जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के घर पहुंची CBI,सत्यपाल मलिक,बोले-किसान का बेटा हूं डरूंगा नहीं

 जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के घर पहुंची CBI,सत्यपाल मलिक,बोले-किसान का बेटा हूं डरूंगा नहीं
Sharing Is Caring:

जम्मु-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई एक टीम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची. यह घोटाला रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ा है. यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गयी थी.वही दूसरी तरफ बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल ने सत्यपाल मालिक की समर्थन करते हुए कहा था कि जम्मु कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की साहस पर मुझे गर्ब है,Screenshot 2023 04 28 14 48 03 61 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb कि उन्होंने सच्चाई को दबने नही दिया और पूरी साहस के साथ उजागर किया है। गैरतलब है कि बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल संबंधी जिम्मेदारियां निभाने के बाद पिछले साल अक्टूबर में उनका बयान दर्ज किया गया था.cbi सीबीआई के पूछताछ के ताजा नोटिस के बाद मलिक ने हैशटैग सीबीआई के साथ ट्वीट किया था, मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं. हो सकता है, इसलिए मुझे बुलाया गया हो. मैं किसान का बेटा हूं, मैं घबराऊंगा नहीं. मैं सच के साथ खड़ा हूं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post