कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है: पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी
कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज गुरुवार से एंट्री होने जा रही है. पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे कर्नाटक के 50 लाख पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं और वोटरों से सीधा संवाद करेंगे. पीएम के भाषण को सुनने के लिए राज्य में 1680 महाशक्ति केंद्रों पर एलईडी के जरिए व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में राज्य के सभी 58,282 बूथ अध्यक्ष भी जुड़ेंगे.कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है.वही बता दें कि आगे पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं 2 दिन बाद कर्नाटक की जनता का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आ रहा हूं. यहां लोगों से मिल रहा स्नेह हमारे प्रति उनका विश्वास दिखाता है.वही आपको बतातें चले कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने संवाददाताओं को बताया कि 58,112 बूथ के पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. उनकी यह बातचीत दिखाने के लिए इस सभी बूथों में टेलीविजन लगाए गए हैं. यहां हर एक जिला स्तरीय बूथ में करीब एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के 24 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं ने नमो ऐप डाउनलोड किया है, जिसके माध्यम से कोई भी प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकता है.