केंद्र ने संभाला मोर्चा! सासाराम-नालंदा में भेजी पैरामिलिट्री फोर्स की 9 कंपनी,106 लोग गिरफ्तार

 केंद्र ने संभाला मोर्चा! सासाराम-नालंदा में भेजी पैरामिलिट्री फोर्स की 9 कंपनी,106 लोग गिरफ्तार
Sharing Is Caring:

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के नालंदा में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही.हालात बेकाबू होते देख सरकार ने नौ कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुला ली है. इनमें सीआरपीएफ और आईटीबीपी की टुकड़ी शामिल हैं. यह जानकारी नालंदा के डीएम और एसपी ने दी. बताया कि इस घटना क्रम के दौरान पथराव करने वाले 106 से अधिक उपद्रवियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. Amit Shah ptiवहीं बाकी उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश हो रही है.इसी के साथ शहर में फ्लैगमार्च और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम नालंदा बिहार में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा और खासगांज इलाके हुई गोलीबारी हुई थी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं.Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shah 1 इनमें से दो लोगों की हाल नाजुक बनी हुई है. इतने के बाद भी अराजकतत्व सक्रिय हैं. हालात बेकाबू होते देखकर प्रशासन ने नौ कंपनी पैरा मिलिटी फोर्स बुलाई हैं.एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस वारदात में दोनों घायलों एमडी शकील अहमद अंसारी और एमडी ताज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज अभी भी जारी है. इसी बीच रविवार की सुबह बिहार में बवाल को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से बात की. IMG 20220718 WA0007उन्होंने बिहारशरीफ, सासाराम और अन्य जगहों पर उपद्रवियों द्वारा अंजाम दिए गए हिंसक गतिविधियों के बाद ताजा हालात को लेकर विचार विमर्श किया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post