चीन-पाक की हर हरकत पर केंद्र की नजर,भारत 10 हजार करोड़ से अधिक कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा
भारतीय रक्षा बल चीन और पाकिस्तान सीमाओं पर निगरानी के लिए 97 ‘मेड-इन-इंडिया’ ड्रोन खरीदने के लिए तैयार हैं. अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के फैसले के बाद, भारत अब ‘मेक-इन-इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत 97 अत्यधिक सक्षम ड्रोन खरीदने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया, रक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एक साइंटिफिक स्टडी किया. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि जमीन और समुद्र दोनों पर नजर रखने के लिए 97 मध्यम ऊंचाई की ड्रोनों की आवश्यकता होगी.बता दें कि दस हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से खरीदे जाने वाले यह ड्रोन पिछले कुछ सालों में तीनों सेनाओं के बेड़े में शामिल किए गए 46 से अधिक हेरॉन यूएवी से अलग होंगे. जानकारी के मुताबिक पुराने ड्रोन्स को ‘मेक-इन-इंडिया’ के माध्यम से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और मूल उपकरण निर्माता मिलकर संयुक्त रुप से अपग्रेड कर रहे हैं.