लव जिहाद के खिलाफ एक्शन में केंद्र सरकार,पहचान छिपाकर शादी करने वाले को मिलेगी सजा
अंग्रेजों द्वारा लाए गए दशकों पुराने भारतीय दंड संहिता में बदलाव के लिए केंद्र सरकार एक अहम विधेयक भारतीय न्याय संहिता लेकर आई है। ये विधेयक कई मायनों में खास माना जा रहा है। दरअसल, इसके जरिए सरकार लव जिहाद और महिलाओं के खिलाफ अन्य अपराधों पर लगाम लगाने की तैयारी में है। वही आपको बताते चलें कि प्रस्ताविक कानून में पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी करने या पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे के तहत यौन संबंध बनाने पर अब 10 साल तक की कैद हो सकती है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा, पूर्वी भारत में हमारे देश का विकास इंजन बनने की क्षमता है। वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे हरियाणा में स्थानीय स्वराज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का अवसर मिला था और आज आप सभी पश्चिम बंगाल में एकत्र हुए हैं। जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, मैं कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, मैं अपनी पार्टी के लिए समय निकाल ही लेता हूं। दरअसल आपको बताते चलें कि पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के लोग सदन से भाग गए, ये पूरे देश ने देखा है। लेकिन ये दु:खद है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया है।