एक्शन मोड में केंद्र सरकार,मणिपुर में भेजी एक्स्ट्रा फोर्स,गृहमंत्रालय ने ली रिपोर्ट

 एक्शन मोड में केंद्र सरकार,मणिपुर में भेजी एक्स्ट्रा फोर्स,गृहमंत्रालय ने ली रिपोर्ट
Sharing Is Caring:

मणिपुर इस वक्त हिंसा की आग में जल रहा है. जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है.प्रदेश के मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और राज्य में अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि मणिपुर के गंभीर हालातों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह से बात की है.इस दौरान गृह मंत्री ने घटना और उसके बाद हुई आगजनी पर पूरी रिपोर्ट ली है.amit sha मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मणिपुर में एक्स्ट्रा फोर्स भेजा जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.दरअसल बता दें, ये पूरा बवाल मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर मचा हुआ है. इस मांग के विरोध में एक छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान हिंसा भड़क गई.उसके बाद हिंसा बवाल का रूप धारण कर लिया है।manipur 1682750775 राज्य में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं, जिसमें असम राइफल्स, केंद्रीय पुलिस बल और सेना के जवान भी शामिल हैं.वहीं दूसरी ओर इस मामले में भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम का बयान सामने आया है. उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से मदद मांगी है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post