संकट में किसानों के साथ खड़ी है केंद्र सरकार,दुनिया की फूड बास्केट बनेगा भारत,बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

 संकट में किसानों के साथ खड़ी है केंद्र सरकार,दुनिया की फूड बास्केट बनेगा भारत,बोले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Sharing Is Caring:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए पिछले 10 वर्षों में एमएसपी को दोगुना किया गया है। यूपीए सरकार की तुलना में कई गुना अधिक खरीद की गई है… संकट के समय सरकार किसानों के साथ खड़ी है। पीएम मोदी ने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए हैं।उन्होंने पुणे के गोखले राजनीति एवं अर्थशास्त्र संस्थान (एईआरसी) के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन को संबोधित किया। चौहान ने कहा कि देश को दुनिया की फूड बास्केट (खाद्य टोकरी) बनाने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

1000445983

चौहान ने कहा कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इससे देश में कई हिस्सों में आ रही बाढ़ और कई हिस्सों में सूखे से निजात मिल सकेगी। इससे जहां ज्यादा बारिश होती है और जहां सूखा पड़ता है उन क्षेत्रों को इससे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी तकनीक विकसित करनी चाहिए, जिससे कम पानी में ज्यादा सिंचाई हो सके।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post