हिमाचल में आए आपदा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने दी 11 करोड़ की मदद

 हिमाचल में आए आपदा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने दी 11 करोड़ की मदद
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ सरकार ने हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों के लिए 11 करोड़ रुपये सहायता राशि के तौर पर देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा आई है, ऐसे में सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन ने भारी आफत मचाई है. अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं. 13 अगस्त के बाद से हुए हादसों में 74 लोगों की जान जा चुकी है.वहीं, प्रदेश में अब तक 7,700 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है. sukhvinder sukhu 1670684326शिमला में हुई लैंडस्लाइड में अब तक 15 लोगों के शव बरामद कर किए जा चुके हैं. हालांकि, मलबे में अब भी 6 लोगों के दबे होने की आशंका है. इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच, हिमाचल में एक और नया संकट मंडराने लगा है.मंडी शहर की प्रसिद्ध टारना पहाड़ी अब धंसने की कगार पर पहुंच गई है. इस पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें दिख रही हैं. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. स्थानी लोगों के मुताबिक, आस-पास बने घर कभी भी ढह सकते हैं.himachal rain 2कुदरत की ये तबाही हिमाचल के साथ उत्तराखंड में भी आई है और इसका असर पंजाब तक है. इन राज्यों में NDRF की 30 टीमें ग्राउंड पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. 13 से 15 अगस्त के बीच मंडी जिले में हुई भारी बारिश के कारण बडी़ तबाही हुई है. यहां के 267 लोगों के घर पूरी तरह से जमींदोज हो चुके हैं. 31 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post