मुख्यमंत्री नीतीश ने आज 6837 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र,चुनाव से पहले आने वाली है बंपर वैकेंसी!

 मुख्यमंत्री नीतीश ने आज 6837 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र,चुनाव से पहले आने वाली है बंपर वैकेंसी!
Sharing Is Caring:

आज बिहार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंता और 496 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिया. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में आयोजित कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।सरकार के विभिन्न विभागों में कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 6341 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत किया गया है. इनमें से जल संसाधन विभाग को आवंटित 2338 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 14 से 19 जनवरी 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई और अनुपस्थित अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया विभाग द्वारा 24 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई है।

1000473310

इसी तर्ज पर राज्य सरकार के अन्य विभागों में भी जनवरी के मध्य में काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई. अब सरकार इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. दोनों डिप्टी सीएम के साथ-साथ ऊर्जा विजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पीएचडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post