मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज किया बड़ा वादा,कहा-2 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी नई भर्ती साथ हीं 34 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज किया बड़ा वादा,कहा-2 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी नई भर्ती साथ हीं 34 लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार
Sharing Is Caring:

गांधी मैदान से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से लगातार उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि अब स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गई है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की 12वीं पास करने पर पहले 10000 रुपये मिलते थे लेकिन अब उसे बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में पौने चार लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की गई है. 2 लाख से अधिक और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार नौकरी और रोजगार की दिशा में काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी सरकार ने बहुत ध्यान दिया. सीएम ने कहा कि शिक्षकों की काफी कमी थी, जिसके कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी. गरीबी के कारण लड़कियां भी पढ़ नहीं पाती थी. अनेक स्कूल खोले गए. नए क्लास रूम बनाए गए और लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गई

1000371037

लड़कियों के लिए पहले साइकिल योजना भी शुरू की गई, फिर लड़कों के लिए भी योजना शुरू हुई।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब हम लोग को सत्ता मिली, उसके बाद कानून व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. बिहार में पुलिस की संख्या काफी कम थी. बड़े पैमाने पर पुलिस की बहाली, वाहन और अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के बाद मंदिरों की भी घेराबंदी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 करोड़ हो गया है. सीएम ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं. हमें खुशी है कि कई क्षेत्र में मदद मिली है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post