राष्ट्रपति मुर्मू से से बोले मुख्यमंत्री नीतीश-‘जानती हैं न कहां आईं हैं…’देश के जो प्रथम राष्ट्रपति थे उनकी ये भूमि है उसी भूमि पर आप आईं हैं
बिहार में आज चौथे कृषि रोडमैप को जारी कर दिया गया।इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज चतुर्थ कृषि रोडमैप की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मैं का अभिनंदन करता हूं. इनसे हमने अनुरोध किया था और आज ये उपस्थित हुई हैं तो खुशी की बात है।इस दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कहा कि ये भूमि किसकी है? आप राष्ट्रपति के रूप में आईं हैं. इस देश के जो प्रथम राष्ट्रपति थे उनकी ये भूमि है. उसी भूमि पर आप आईं हैं. खुशी की बात है।
वहीं नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से कहा कि आप तो इधर-उधर घूमते ही रहते हैं. हम तो आपसे भी आग्रह करेंगे कि कृषि रोड मैप का जो काम होता है तो आप भी देखिए कि ठीक से हो रहा है कि नहीं, कहीं कुछ होगा तो संबंधित विभाग को भी बता दीजिएगा. राज्यपाल से हंसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अरे मेरा बतवा मानिएगा न?ज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे पहले हम लोगों ने 2008 में कृषि रोड मैप की शुरुआत की थी. सीएम नीतीश ने बताया कि ‘तीसरे कृषि रोड मैप में इतना हुआ कि फसलों के साथ-साथ फल, सब्जी दूध, दही, अंडा, मछली का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया. मछली का उत्पादन में बिहार में 2.5 गुणा से भी अधिक बढ़ गया।