पूरे बिहार के मुखिया आज से 31 अगस्त तक करेंगे हड़ताल,मुखियाओं की ये हैं प्रमुख मांगे
बिहार में पंचायतों के मुखिया बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। 16 से 31 अगस्त तक राज्यभर में मुखिया सरकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। वेतन भत्ते में बढ़ोतरी, सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर मुखिया 16 दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। 22 अगस्त को प्रखंड स्तर और 29 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। बता दें कि ग्राम पंचायतों के मुखिया नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दोनों के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं।
पंचायत जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, केंद्र सरकार 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलने वाली राशि मुहैया की जाए
- मुखिया की सुरक्षा की गारंटी दी जाए, उन्हें हथियारों का
लाइसेंस दी जाए
- आपराधिक घटनाओं में जनप्रतिनिधियों की मौत पर आश्रितों
को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिले
- मनरेगा में पंचायतों को भुगतान का अधिकार वापस मिले
- नल जल योजना का संचालन पीएचईडी की जगह पंचायतों –
- को दिया जाए
Comments