चीन-अमेरिका की निकलेगी हवा,भारत करेगा ऑटो सेक्टर पर राज

 चीन-अमेरिका की निकलेगी हवा,भारत करेगा ऑटो सेक्टर पर राज
Sharing Is Caring:

चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री है. ऐसी कोई कंपनी जो भारत में मौजूद ना हो. जो नहीं है वो भी भारत में आने को बेकरार हैं. जिसमें नया नाम जुड़ गया है और वो है टेस्ला का. जिसकी भारत सरकार के साथ बातचीत चल रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ऑटो सेक्टर खासकर ईवी सेगमेंट में भारत अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ सकता है. सवाल बड़ा इसलिए भी है क्योंकि मौजूदा समय में अभी सेमीकंडक्टर की कमी पूरी नहीं हो रही है.India Auto Sector 1हाल के वर्षों में भारत व्हीकल मेकर्स के लिए मेन मार्केट के रूप में उभरा है. भारत में लगातार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार देखने को मिला है. नई-नई यूनिट्स और इंवेस्टमेंट देखने को मिल रहे है. अब तो टेस्ला की भी बात चल रही है. जोकि काफी पॉजिटिव मोड पर है. ऐसे में देश में आने वाले सालों में अमेरिका और चीन जैसे बड़े मार्केट को पीछे छोड़ सकता है.2fd5f845ca634420b466cfcc4a26bffa इस बात की भविष्यवाणी मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने भी की है. उनका कहना है कि भारत अगले पांच वर्षों के भीतर अमेरिका और चीन दोनों को पछाड़ते हुए दुनिया का नंबर वन कार मार्केट बन जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post