सीमा पर चीन नहीं बढ़ा रहा सेना,हम नहीं बिगड़ने देंगे हालात-CDS अनिल चौहान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को पुणे में एनडीए की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर चीन की हिमाकत के साथ-साथ यूरोप में जंग का जिक्र करते हुए कहा है कि हम ऐसे समय में हैं जहां वैश्विक सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. भारत की सशस्त्र सेनाएं भी एक बड़े परिवर्तन की राह पर हैं.वही बता दें कि इधर सेना चीफ चौहान ने चीन की पीएलए सेना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी उत्तरी सीमाओं पर इनकी निरंतर तैनाती और पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती है. ऐसे में सशस्त्र बल नियंत्रण रेखा पर हमारे दावों की वैधता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और न केवल हमारे निकट बल्कि पड़ोस में भी शांति और स्थिरता बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं.दरअसल बता दे की आगे सीडीएस जनरल ने कहा कि उत्तरी सीमा पर चीनी सेना की तैनाती में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वह उतनी ही है जितनी 2020 में थी. भारती की सेना पूरी कोशिश कर रही है कि स्थिति बिगड़े न.