सीमा पर चीन नहीं बढ़ा रहा सेना,हम नहीं बिगड़ने देंगे हालात-CDS अनिल चौहान

 सीमा पर चीन नहीं बढ़ा रहा सेना,हम नहीं बिगड़ने देंगे हालात-CDS अनिल चौहान
Sharing Is Caring:

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को पुणे में एनडीए की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर पर चीन की हिमाकत के साथ-साथ यूरोप में जंग का जिक्र करते हुए कहा है कि हम ऐसे समय में हैं जहां वैश्विक सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. भारत की सशस्त्र सेनाएं भी एक बड़े परिवर्तन की राह पर हैं.cds anil chauhan one 0वही बता दें कि इधर सेना चीफ चौहान ने चीन की पीएलए सेना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी उत्तरी सीमाओं पर इनकी निरंतर तैनाती और पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह की चुनौती है. 39ff1faf9ff015ee94231610f89c4d4b1664531937123124 originalऐसे में सशस्त्र बल नियंत्रण रेखा पर हमारे दावों की वैधता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और न केवल हमारे निकट बल्कि पड़ोस में भी शांति और स्थिरता बनाए रखने में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं.दरअसल बता दे की आगे सीडीएस जनरल ने कहा कि उत्तरी सीमा पर चीनी सेना की तैनाती में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. वह उतनी ही है जितनी 2020 में थी. भारती की सेना पूरी कोशिश कर रही है कि स्थिति बिगड़े न.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post