चिराग ने सीएम नीतीश पर बोला हमला,कहा-पासवान की संख्या को कम कर दिखाया गया है आखिर क्यों यह सबको पता है
दो अक्टूबर को बिहार सरकार की ओर से जारी की गई जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए आज चिराग पासवान ने फिर से कहा कि पूरी गणना गलत है. यह हम पहले से बोलते आ रहे हैं क्योंकि हमसे ज्यादा कोई बिहार में नहीं घूमता है. हम बिहार के गांव-गांव में हमेशा घूमते रहते हैं. क्या हमको पता नहीं है कि बिहार में किसकी कितनी आबादी है? क्या हमें यह पता नहीं है कि पासवान की संख्या बिहार में कितनी है और क्यों पासवान की संख्या को कम कर दिया गया है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह हम समझ रहे हैं कि क्यों पासवान की संख्या को कम किया गया है।
चिराग मॉडल ने उनको बहुत परेशान किया था. उन्हीं के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा चिराग मॉडल का नाम लेते रहते हैं.मांग करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आप बार-बार कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी तो अब हिस्सेदारी दीजिए. एक बड़ी आबादी अनुसूचित जाति की है, एक बड़ी आबादी अति पिछड़ों की है और एक बड़ी आबादी मुसलमान की है तो फिर अब उनको उसकी हिस्सेदारी भी दीजिए।