चिराग ने चाचा से बदला लेने का बनाया प्लान,हाजीपुर से मां को चुनावी मैदान में उतारने का कर सकते हैं बड़ा ऐलान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की चाहत है कि बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से उनकी मां रीना पासवान चुनाव लड़ें. राजनीतिक गलियारों में चिराग की इस टिप्पणी को महज चाहत नहीं बल्कि सोचे-समझे दांव के तौर पर देखा जा रहा है, जहां वो अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को चुनौती देने का नया पैंतरा चल रहे हैं. साथ ही अपने पिता के हाजीपुर क्षेत्र पर अपना उत्तराधिकार साबित करने का प्रयास कर रहे हैं.बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट रामविलास पासवान के गढ़ के रूप में पहचानी जाती थी. अब ये सीट पासवान परिवार के लिए ही रण बनती जा रही है. इस सीट से मौजूदा सांसद पशुपति कुमार पारस एक बार फिर लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि रामविलास पासवान ने ही उन्हें इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था और रामविलास उन्हें ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी मानते थे.