CM नीतीश पर बरसे चिराग पासवान,कहा-लाचार हो चुकी है यह सरकार

 CM नीतीश पर बरसे चिराग पासवान,कहा-लाचार हो चुकी है यह सरकार
Sharing Is Caring:

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान आज नवादा पहुंचे. हाल ही में हुए सड़क हादसे और डूबने से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान चिराग पासवान को देखते ही पीड़ित परिवार गले से लिपटकर रोने लगा. चिराग पासवान भी भावुक दिखे।मृतकों के आश्रितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर सांसद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसे. उन्होंने कहा कि घटना-दुर्घटना होने पर मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जाते हैं. किसी का दुख बांटने के लिए नहीं पहुंचते हैं।

IMG 20231010 WA0025

कम से कम सीएम प्रशासन को इतना तो मुस्तैद रखें कि पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा मिल जाए।चिराग पासवान सबसे पहले सदर प्रखंड के भदौनी बेलदरिया गए. सड़क दुर्घटना में मृत युवक समीर कुमार, आकाश कुमार, प्रहलाद कुमार के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ित परिवार से जानकारी मिली कि उन्हें अभी तक सरकारी मुआवजा नहीं मिला है. इस पर चिराग ने चिंता जताते हुए कहा कि घटना और दुखद हो जाती है जब उसमें लापरवाही बरती जाती है. 10-12 दिन बाद भी सरकारी मुआवजा नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि घर का खाने-खिलाने वाला आदमी इस दुनिया से चला गया. ऐसी स्थिति में राहत की राशि देने में विलंब होना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हम तीनों परिवार के सभी बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post