4-5 दिनों में अपने प्रत्याशियों के नामों का घोषणा करेंगे चिराग पासवान,हाजीपुर सीट से खुद लड़ेंगे चुनाव
जमुई से सांसद चिराग पासवान ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सीट फाइनल कर ली है।आज चिराग पासवान ने मीडिया से खास बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य 400 पार है. एनडीए में उन्हें पांच सीटें दी गई हैं. चिराग ने कहा कि हाजीपुर सीट से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में वह खुद उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं।हालांकि अन्य चार सीटों प्रत्याशी कौन होगा इस पर अभी तय नहीं हुआ है. इसको लेकर चिराग ने कहा कि वह 4-5 दिन में घोषणा कर देंगे. चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समय की कसौटी पर किसी के साथ गलत नहीं होता है. राजनीति में सीट बांटने का सबसे बड़ा आधार जनाधार होता है।
Comments