जेड कैटेगरी की सुरक्षा में अब रहेंगे चिराग पासवान,गृह मंत्रालय ने लगाई मुहर

 जेड कैटेगरी की सुरक्षा में अब रहेंगे चिराग पासवान,गृह मंत्रालय ने लगाई मुहर
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा Z श्रेणी की कर दी है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने उनको Z श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है. फिलहाल चिराग पासवान अभी विभागीय काम से फ्रांस गए हुए हैं।जेड कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षाकर्मी होते हैं. 10 सुरक्षा कर्मी हथियार के साथ VIP व्यक्ति के घर पर होते हैं।

1000410074

6 कमांडो व्यक्ति के साथ चलते हैं. 3 ट्रेंड ड्राइवर हमेशा साथ मौजूद रहते हैं. आई स्कॉर्ट के 12 कमांडो 3 शिफ्ट में और वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो भी मौजूद रहते हैं।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान फ्रांस के डिजॉन शहर में आयोजित 45वें विश्व वाइन एवं सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व के तौर पर शामिल होने के लिए गए हैं. चिराग पासवान की सुरक्षा रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने के बाद बढ़ा दी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post