हाजीपुर सीट को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान आया सामने,कहा-समय आने पर पशुपति पारस इस सीट से खुद हट जाएंगे
हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा-भतीजे (चिराग-पशुपति) के बीच जारी तनातनी के बीच ऐसा लग रहा है कि सुलह हो गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. जब पत्रकारों ने पूछा कि हाजीपुर सीट को लेकर क्या कुछ होने वाला है, आपके चाचा हाजीपुर से नहीं हटने वाले हैं इसके जवाब में उन्होंने पूरे दावे के साथ कहा कि समय आने पर वह (पशुपति पारस) हट जाएंगे।अब चिराग की बातें कितनी सच होती हैं यह तो वक्त बताएगा लेकिन पशुपति पारस हाजीपुर सीट से नहीं हटे तो यहां मुकाबला जबरदस्त हो सकता है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर अडिग हैं. कई बार उन्होंने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाले. अब चिराग पासवान का कहना है कि पशुपति कुमार पारस समय आने पर हट जाएंगे. बता दें कि दो दिन पहले भी चिराग ने कहा था कि उनकी पार्टी जमुई और हाजीपुर दोनों जगहों से लड़ेगी. अगर उनकी मां हाजीपुर से लड़ती हैं तो राह आसान होगी।