12वीं के बाद चुनें ये टॉप ऑफबीट करियर,होगी लाखों में कमाई
कक्षा 12वीं में तीन स्ट्रीम- कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई होती है. साइंस में बायोलॉजी या मैथ्य में से कोई एक लेना होता है. आमतौर पर कॉमर्स लेने वाले छात्र 12वीं के बाद सीए, बैंकिंग या बीकॉम करते हैं. वहीं, साइंस बायोलॉजी वालें छात्र मेडिकल या फार्मेसी में जाते हैं. जबकि साइंस वाले इंजीनियरिंग को चुनते हैं. बहुत कम छात्र इस लीक से हटकर करियर बनाने की सोचते हैं.आर्ट्स स्ट्रीम वालों के पास करियर विकल्प के तौर पर कई ऑप्शन होते हैं, फिर भी भेड़चाल करते हुए सिविल सर्विस की तैयारी या ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग को चुनते हैं. इस आर्टिकल में आप कम समय में ज्यादा कमाई कराने वाले कोर्स के बारे में देख सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आप लाखों की नौकरी पा सकते हैं.12वीं के बाद छात्र क्रिएटिव मीडिया में कोर्स करके शानदार नौकरी पा सकते हैं. इन दिनों क्रिएटिव आर्ट काफी डिमांड में है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी NIFT से टेक्सटाइल डिजाइनिंग और लेदर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. अगर आप क्रिएटिव स्किल रखते हैं तो गेम डिजाइनर कोर्स भी कर सकते हैं. कई कंपनियां हाई सैलरी पर इन्हें हायर करती हैं.मार्केट में ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में कई तरह के कोर्स मौजूद हैं. 12वीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स के तौर पर ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. इसमें फाइन बैचलर डिग्री, ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन, विजुअल कम्यूनिकेशन प्रोग्राम, प्रींटिंग एंड मीडिया इंजीनियरिंग कोर्स और विजुअल कम्यूनिकेशन जैसे कोर्स काफी मशहूर हैं.