हावड़ा में शोभा यात्रा पर हमले की जांच करेगी CID,रामनवमी की हिंसा पर शुरू हुई तकरार,बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन हिंसा की सीआईडी जांच करेगी. राज्य सरकार ने सीआईडी जांच का आदेश दिया है. इस बीच हावड़ा से लगे कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं दोपहर दो बजे तक बंद कर दी गई है. इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है. बता दें कि हावड़ा के शिवपुर से सटे कई इलाकों में गुरुवार रात से ही तनाव व्याप्त है. बवाल से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शुक्रवार सुबह से ही इलाके में तनाव पैदा हुआ था. इस बीच जब से इस घटना की जांच सीआईडी को सौंपी गई है. अभी तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.वही बता दें कि इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति शुरू हो गयी है. सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा पहले ही इस घटना की एनआईए जांच की मांग कर चुकी है. वहीं, विधानसभा में विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई और कहा,यह तुष्टिकरण की राजनीति की अभिव्यक्ति है. मैं पुलिस मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं. कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की. मैंने एनआईए, सीबीआई जांच की मांग की है. कोर्ट ने दलील स्वीकार कर ली है. इस मामला सोमवार को होगी. उधर, हावड़ा के कई इलाकों में शनिवार को रात दो बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.