सुपर पॉवर बनने का करते हैं दावा,3-3 ट्रेनों की टक्कर नहीं रोक पाए,पीएम मोदी पर ओवैसी का हमला
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर में हो रही कई घटनाओं पर बयान दिया है. उन्होंने ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को लेकर कई सवालए किए है. उससे पहले बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही इधर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि कई लोग वहां मर गए हैं. हमारे पीएम भी वहां देखने के लिए पहुंच गए. लेकिन हादसा कैसे हुआ नहीं मालूम. ओडिशा हादसे के बाद पीएम मोदी ने ओडिशा पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत की थी. पीएम मोदी ने इस दर्दनाक घटना को लेकर कहा था कि ये असहनीय पीड़ा है. जिसको शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. घटना की सीबीआई जांच हो रही है.ओवैसी ने कहा कि कई लोग वहां मर गए. लेकिन हादसा कैसे हुआ. ये किसी को मालूम नहीं है. गरीब मरता है, तो गरीब की जान की कीमत हमारे मुल्क में नहीं है. उन्होंने कहा कि 2-4 दिन न्यूज बनती है. बस फिर खत्म. 288 लोग मर गए लेकिन कैसे मरे, क्यों मरे, ये किसी को नहीं पता. ओवैसी ने सवाल किया कि क्या पीएम के जाने से इंसाफ हो जाएगा. अब सीबीआई को दे दिया है. ओवैसी ने कहा कि 3-3 ट्रेन में टक्कर? विश्वगुरू, सुपर पावर बनाने की बात करते हैं, अरे 3-3 ट्रेनों की टक्कर आप नहीं रोक पाए.