शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों में हुई झड़प,आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा किसान हुए घायल
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें प्रदर्शनकारी किसान सुरक्षाबलों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले बुधवार को भी शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. इससे किसानों में अफरा तफरी मच गई थी।किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया है कि आंदोलन में अब तक 400 से ज्यादा किसान घायल हुए हैं.उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल हो रहा है. हमने इस मुद्दे को सरकार के सामने उठाया है. हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स बंद किए जा रहे हैं. हमें एंटी नेशनल कहा जा रहा है. हमारे 70 यूट्यूब चैनल बंद किए गए हैं. सरकार हमारी आवाज तो बंद करना चाह रही है. हम दिल्ली जाने के फैसले पर कायम हैं।
Comments