लुधियाना गैस लीक हादसे पर CM भगवंत मान ने जताया दुख,कहा-घटना दुखदायक
लुधियाना में बड़ा हादसा हो गया है. यहां ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से अभी तक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 11 लोग बेहोश बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इसके अलावा घायलों को भी पुलिस प्रशाशन के द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक ये गैस फैक्टी से लीक हुई है जिसके बाद कई लोगों के बेहोश होने की खबर है.दरअसल ये फैक्ट्री शेरपुर चौक के पास सुआ रोड पर स्थित. जानकारी के मुताबिक गैस सुबह में लीक हुई है. पुलिस ने इलाके में लोगों की आवाजाही बंद कर दी है औऱ रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बठिंडा से एनडीआरएफ की टीम भी ग्यासपुरा के लिए रवाना हो गई है.वही इधर बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना गैस लीक हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि गैस लीक होने की यह घटना बेहद दुखदायक. पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद गई है. बचाव काम तेजी से चल रहा है. हादसे के शिकार पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।