जम्मु कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान के परिजनों को सीएम भगवंत मान ने दिए 1-1 करोड़ रुपए
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 5 में से 4 जवानों के परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंप दिया. एक जवान ओड़िशा का रहने वाला था. सीएम मान पंजाब से शहीद हुए जवानों में घर गए और उन्हें चेक सौंपा है।वही बता दें कि इसके साथ ही केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद के परिवार को 1-1 करोड़ रुपये की राशि की सहायता दी है. शहीद के परिवार में एक-एक सरकारी नौकरी भी पंजाब सरकार द्वारा दी जाएगी. देश के लिए शहीद हुए जवानों पर हम सभी को गर्व है.वही आपको बतातें चले कि बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देती आ रही है. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शहीद के परिवार को करोड़ों की राशि दिए जाने का ऐलान किया है. मालूम हो कि दिल्ली के साथ ही पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है.वही आपकों जानकारी देते चले कि कल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के द्वारा हमला करने पर 11 जवान शहीद हो गए हैं।ऐसे में जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।इसके आलावा आपको बतातें चले कि गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।