उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरे से परेशान हुए सीएम गहलोत,कहा-चुनावी प्रचार में जुट गए हैं देश के राष्ट्रपति
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निशाने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं. बुधवार को धनखड़ राजस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने अलग-अलग जिलों में पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं, सीएम गहलोत ने उपराष्ट्रपति एक के बाद एक राजस्थान के हो रहे दौरे पर सवाल कर दिए हैं. गहलोत ने कहा कि राजस्थान में चुनाव है और सुबह-शाम एक दिन में चार-पांच दौरे का क्या मतलब है? ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर सीएम गहलोत क्यों उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं?सीएम गहलोत ने बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में मिशन-2030 के तहत जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप उपराष्ट्रपति है।
अगर आप राष्ट्रपति भी बन जाएंगे तो भी हम आपका स्वागत करेंगे, लेकिन बार-बार सुबह शाम राजस्थान में दौरे करने का क्या मतलब है? कुछ दिनों में चुनाव होने हैं. ऐसे में आपके बार-बार राज्य के दौरे को लेकर लोग तो समझेंगे ही कि आप आखिर चाहते क्या हैं, यह संवैधानिक संस्थाएं हैं. उनका मान-सम्मान तो करना चाहिए.अशोक गहलोत ने कहा कि शेखावत साहब भी देश के उपराष्ट्रपति बने थे, लेकिन उन्होंने कहा था कि राजस्थान मेरा घर है और यहां कोई प्रोटोकॉल नहीं होगा जबकि उपराष्ट्रपति धनखड़ पूरे प्रोटोकॉल के तहत राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. इस तरीके से बार-बार राजस्थान का दौरा करने का क्या तुक है? जनता समझती है. राजस्थान में चुनाव है, इसलिए उपराष्ट्रपति भी सक्रिय हैं. इस तरह से गहलोत ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरे पर सवाल ही नहीं खड़े किए बल्कि विधानसभा चुनाव से उसे जोड़ दिया है।