गुवाहाटी में आज बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा,भारत में आज से राम राज्य हो जाएगा शुरू
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा है कि भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला. मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा।
वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए ये अवसर केवल विजय का नहीं विनय का भी है. हमारा देश अतीत से बहुत सुंदर होने जा रहा है. राम मंदिर सभी के लिए उजज्वल भविष्य की प्रेरणा लेकर आया है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है. राम वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं. राम के सर्वव्यापक्ता के दर्शन हो रहे हैं।
Comments