CM केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे,थोड़ी देर में दिल्ली शराब मामले में होगी पूछताछ

 CM केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे,थोड़ी देर में दिल्ली शराब मामले में होगी पूछताछ
Sharing Is Caring:

दिल्ली शराब मामले में सीबीआई की ओर से होने वाली पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो सवाल वो पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे. बीजेपी के लोग तो कह रहे हैं, बीजेपी वाले CBI को कंट्रोल करते हैं.वही बता दें कि इधर संबित पात्रा भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी को लगता है कि दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार करने से शायद भ्रष्टाचार पता नहीं चलता. मैंने दस्ताने पहन रखे हैं और मौका-ए-वारदात पर उंगलियों के निशान नहीं छोड़े उससे यह साबित नहीं होता कि मैंने जुर्म नहीं किया. bjp aap delhi mcd polls arvind kejriwal feathers 1668404101463 1668404101692 1668404101692अरविंद केजरीवाल जी आपने मनीष सिसोदिया के दस्ताने पहनकर भ्रष्टाचार किया है।वही बता दें कि दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई की जांच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। अब सीबीआई भी उनसे पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री से कथित शराब घोटाले में पूछताछ होगी।arvind kejriwal 2 सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है।वही आपको बताते चले कि आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई के मुख्यमंत्री को दिए गए नोटिस से उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है, न ही पार्टी और न ही केजरीवाल डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं। संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई के नोटिस पर मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को पेश होने जाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post