राम मंदिर उद्घाटन को लेकर आज पहली बार बोले सीएम केजरीवाल,अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है..

 राम मंदिर उद्घाटन को लेकर आज पहली बार बोले सीएम केजरीवाल,अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है..
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (25 जनवरी) को कहा कि रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत और विश्व के लिए गर्व और खुशी की बात है. एक तरफ जहां भगवान श्रीराम की भक्ति करनी है तो दूसरी तरफ उनके संदेश को जीवन में अपनाना है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम जाति को नहीं मानते थे. उनसे त्याग की सीख मिलती है. प्रभु राम ने जूठे बेर खाए थे. उन्होंने कहा कि सभी को एक तरफ जहां भगवान श्रीराम की भक्ति करनी है, तो दूसरी तरफ उनका संदेश जीवन में अपनाना है. हम सब जानते हैं कि कैसे पिता जी के कहने पर श्रीराम अपना राजपाट त्याग कर वन चले गए थे. जबकि एक दिन बाद ही भगवान राम अयोध्या के राजा बनने वाले थे. अचानक उनके पास संदेश आता है कि दशरथ जी बुला रहे हैं. माता केकई उनको बोलती है, मैंने दो वर मांगे हैं. पहला, राम को 14 साल वनवास और भरत को अयोध्या का राजा बनाया जायेगा.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने वाले सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा- मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ देश और लोकतंत्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है. अपने एक-एक वोट के साथ हमारा हर एक मतदाता अपने महान लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post