बीजेपी पर सीएम केजरीवाल ने साधा निशाना,कहा-चंडीगढ़ का चुनाव दिखाता है कि इनके पाप का घड़ा भर गया है
आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अक्सर हम सुना करते थे कि बीजेपी चुनाव में गड़बड़ करती है। आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है। ऐसे सुनते थे पर कभी सबूत नहीं मिले। इस दौरान मंच पर पंजाब की सीएम भगवंत मान भी दिखे।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अक्सर आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है, हम सुना करते थे कि भाजपा वोटर लिस्ट से नाम कटवा देती है, फर्जी नाम जुड़वा देती है, फर्जी वोट पड़वाती है लेकिन कभी सबूत नहीं मिला।”केजरीवाल ने आगे कहा, “गीता में एक श्लोक लिखा है कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अथार्त जब-जब इस धरती पर बहुत ज्यादा पाप बढ़ जाता है तो भगवान को आना पड़ता है। भगवान ऊपर बैठकर अपने तरीके से झाड़ू चलाता है, ये जो चंड़ीगढ़ का चुनाव है, ये दिखाता है कि इनके(भाजपा) पाप का घड़ा भर गया था। जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है”