आज ED के सामने पेश होंगे सीएम केजरीवाल,दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़ा हुआ है मामला
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में आज एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है। जांच एजेंसी ने पांचवीं बार समन भेजकर शराब घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है। खास बात ये है कि ED की तरफ से दिये गए 4 समन पर केजरीवाल कोई न कोई वजह बताकर नहीं पहुंचे हैं और इस बार भी उनके जाने पर संशय बरकरार है। हालांकि ED की तरफ से केजरीवाल को आज और कल आबकारी घोटाले में पेश होने के लिए समन दिया गया है। 3 महीने के अंदर केजरीवाल को ये ED का पांचवा समन है। हालांकि केजरीवाल आज की पूछताछ में जाएंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं है।तो वहीं आज बीजेपी और आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। जिसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। अर्धसैनिक बलों के करीब 1000 जवान तैनात किए गए हैं और दोनों ही पार्टियों को पुलिस ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने की संभावना नहीं है। बता दें कि ईडी ने बुधवार को केजरीवाल को एक नया और पांचवां समन जारी किया है। इससे पहले, पिछले चार महीनों में वह संघीय एजेंसी द्वारा चार समन को टाल चुके हैं। हालांकि, AAP इस बारे में चुप्पी साधे हुए है कि क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के सामने उपस्थित होंगे। वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बार भी समन टाले जाने की संभावना है।