सीएम केजरीवाल का आज होगा सवालों से सामना,सीबीआई करेगी पूछताछ
शराब घोटाले के आरोप में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED के बाद अब सीबीआई ने शिकंजा कसा है। राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब 29 जून तक सीबीआई का दफ्तर ही केजरीवाल का नया ठिकाना होगा। सीबीआई को 29 जून शाम 7 बजे से पहले केजरीवाल को कोर्ट में पेश करना होगा। सीबीआई की टीम 29 जून तक केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी क्योंकि अब तक वह शराब नीति घोटाले से जुड़े सवालों को टालते आ रहे हैं। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसके अलावा, सीबीआई ने दावा किया कि जांच जारी है, जुलाई तक पूरी हो जाएगी। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को रिमांड कुछ रियायत भी दी है।पत्नी और वकील से हर दिन 30-30 मिनट करेंगे मुलाकातकेजरीवाल हर रोज अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल से 30 मिनट मुलाकात कर सकते हैं।साथ ही 30 मिनट केजरीवाल अपने वकील से भी मिल सकते हैं।रिमांड के दौरान उन्हें उनकी निर्धारित दवाइयां दी जाएगी।इसके अलावा केजरीवाल को घर का बना खाना दिया जा सकेगा।कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल सीबीआई के दफ्तर पहुंची जहां केजरीवाल को रखा गया है। वहीं, आज से सीबीआई के एक टीम केजरीवाल से शराब घोटाले से जुड़े उन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी जिनके जवाब देने में केजरीवाल बहाने बना रहे थे। अब एक बार फिर सीबीआई केजरीवाल से पूछताछ के दौरान ये जानने की कोशिश करेगी कि-इससे पहले सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के वकील और केजरीवाल के वकील के बीच में जमकर बहस हुई। सीबीआई के तरफ से कहा गया कि शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का नाम लिया है। जिस पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसके बाद सीबीआई ने दलील दी कि केजरीवाल ने पूरा मामला सिसोदिया पर डाल दिया है। जिस पर केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं। AAP निर्दोष हैं। कोर्ट से निकलने के बाद जब केजरीवाल से उन पर लगे आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कोर्ट में बता चुके है।केजरीवाल पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी फिर सेंट्रल एजेंसियों के घेरने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट में जमानत की सुनवाई से पहले ही ये गिरफ्तारी क्यों की गई। वहीं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को अब आप संसद में उठाने की तैयारी कर रही है। आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि वह पूरे मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत करेंगे और संसद में उठाएंगे।’आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी को बीजेपी की साजिश बता रही है। इस पर बीजेपी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि जब खराब काम करेंगे तो जेल ही जाएंगे। केजरीवाल के मुद्दे पर अब एक बार फिर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। वहीं सीबीआई के दफ्तर के केजरीवाल से पूछताछ जारी है जहां अगले तीन दिनों के शराब घोटाले से जुड़े सवालों से केजरीवाल का सामना होगा।