कल लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलेंगे सीएम केजरीवाल,केंद्र के अध्यादेश पर करेंगे चर्चा

 कल लखनऊ में अखिलेश यादव से मिलेंगे सीएम केजरीवाल,केंद्र के अध्यादेश पर करेंगे चर्चा
Sharing Is Caring:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी 7 जून को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे. केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव का समर्थन मांगेंगे. वही बता दें कि इससे पहले बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों का समर्थन मांग रहे हैं. इस कड़ी में सीएम केजरीवाल ने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा है ऐसी में बिहार के मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाया गया अध्यदश को गलत बताते हुए समर्थन देने का ऐलान किया है।akhilesh yadav in aligarhकेजरीवाल विपक्षी पार्टियों के सहयोग से इस अध्यादेश को राज्यसभा में पारित होने से रोकना चाहते हैं. इसके लिए वे विपक्षी नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात कर रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद बुधवार को केजरीवाल मुंबई पहुंचे, यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा. इसी कड़ी में आज केजरीवाल एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई में स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे।aam aadmi party arvind kejriwal 1660987274सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल यानी बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वे संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक संसद में पारित नहीं होता है तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी. वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. मुझे लगता है कि हमें ‘विपक्षी’ दल नहीं कहा जाना चाहिए, बल्कि केंद्र को ‘विपक्षी’ कहा जाना चाहिए क्योंकि वे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post