दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र में केंद्र सरकार को आज घेरेंगे सीएम केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र में केंद्र की ओर से अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर लाए कानून पर चर्चा होगी. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल केंद्र सरकार पर निशाना भी साध सकते हैं. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल के पास होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला था. ऐसे में सीएम केजरीवाल ने यहां तक कहा कि इस बार दिल्ली के लोग लोकसभा में बीजेपी को एक भी सीट नहीं देंगे.दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन रहा है. मोदी सरकार ने राज्यसभा में दिल्ली के लोगों को गुलाम बनाने वाला बिल पास कर दिया है। यह कानून अंग्रेजों द्वारा 1935 में लाए गए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कानून जैसा है. दिल्ली के लोग अपनी पसंद की सरकार तो चुनेंगे, लेकिन उस सरकार को काम करने की कोई शक्ति नहीं होगी. एक तरह से प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो मर्जी आदेश पास करे, अगर मुझे पसंद नहीं आया तो कानून बना कर उसको पलट दूंगा.AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा,जब इन लोगों को लगा कि आम आदमी पार्टी को हराना मुश्किल है, तब इन्होंने चोर दरवाजे से अध्यादेश लाकर दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश की है.