CM केजरीवाल ने राहुल-खरगे को लिखा खत,दिल्ली सेवा बिल पर समर्थन के लिए जताया आभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को खत लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर राज्यस्भ में सोमवार का पूरा दिन दिल्ली सेवा बिल के नाम पर समर्पित रहा. गुरुवार को लोकसभा से पारित होने के बाद इस बिल को आज राज्यसभा में पेश किया गया. जहां पूरे दिन इस पर चर्चा हुई और यह बिल पारित हो गया. दिल्ली सेवा बिल के पक्ष में 131 वोट डाले गए तो इसके विरोध में विपक्षी सासंदों की ओर से सिर्फ 102 वोट पड़े. अब इस बिल पर राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है. इसके बाद यह कानून बन जाएगा. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि इस बिल को लेकर कुछ विपक्षी सांसदों ने संशोधन भी बताए थे. लेकिन वोटिंग के जरिए बिल पास हो गया और संसद में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बिल के एक भी प्रावधान से पहले जो व्यवस्था थी, जब इस देश में कांग्रेस की सरकार थी, उस व्यवस्था में किंचित मात्र भी परिवर्तन नहीं हो रहा है.