सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं,पीएम मोदी को अनपढ़ बता कर फंसे,पटना में केस दर्ज,25 को होगी सुनवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनपढ़ बताने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिहार की राजधानी पटना में उनके खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है। इस पर गुरुवार 25 मई को सुनवाई होगी। केजरीवाल ने 2000 रुपये नोट बंद करने के फैसले के बाद ट्वीट कर पीएम मोदी को अनपढ़ करार दिया था। हाल ही में पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाने के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था।दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर पटना हाईकोर्ट क वकील रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने पटना सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है। उन्होंने परिवाद पत्र में कहा है कि केजरीवाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को अनपढ़ बताया और कहा कि पीएम को पढ़ा-लिखा होना चाहिए। उनके इस ट्वीट से आहत होकर परिवाद दायर किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आबकारी नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ाई है. साथ ही पेशी के दौरान मनीष सिसोदिया ने चेयर, टेबल और किताबों की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया हैं. इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें.सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है और सिसोदिया अभी न्यायिक हिरासत में हैं. दरअसल आपको बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ सीबीआई के पूरक आरोप पत्र पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था. हालांकि आपको जानकारी देते चले कि इधर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कहा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है।