द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का पोस्टर देखकर भड़की सीएम ममता,बोली-छवि को नुकसान पहुंचाने की हो रही कोशिश
द केरल स्टोरी को लेकर विवाद अब भी जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बंगाल के सिनेमा हॉल में खुलेआम यह फिल्म अभी भी नहीं दिखाई जा रही है, लेकिन अब एक नई फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म के रिलीज होने के पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुस्से का शिकार फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा हो गये हैं.इस फिल्म के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है. फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को इस थाने के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी इंस्पेक्टर सुब्रत कर के समक्ष पेश होने को कहा गया है. उन्हें 30 तारीख को दोपहर 12 बजे थाने आने को कहा गया है. परदेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा हिंदी से कहते हैं कि वास्तव में फिल्म से सच्चाई सामने आ जा रही है. इसके ‘दा करेला स्टोरी’ में भी सच सामने आ गया था. सरकार ने उस फिल्म पर बैन लगा दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बैन को खारिज कर दिया. उन्होने कहा कि फिर से राज्य सरकार और ममता बनर्जी को यह डर है कि सच सामने आ जाएगा. इसलिए फिल्म रिलीज होने के पहले ही फिल्म के निर्देशक को नोटिस भेज दी गयी है, लेकिन जनता से सच छिपा नहीं रह सकता है. सच एक न एक दिन सामने आकर ही रहेगा.