सीएम ममता का बड़ा ऐलान-हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त कर होगी नीलामी,पीड़ित की कीं जाएगी मदद
पश्चिम बंगाल के हुगली में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी के तेवर अब सख्त दिख रहे हैं। ममता र्जी का कहना है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी। हिंसा करने वालों की नीलाम संपत्ति से मिली रकम से पीड़ितों की मदद की जाएगी। मम बनर्जी का बयान हुगली में सोमवार को फिर से हिंसा छिड़ के बाद सामने आया है। हुगली में अब भी इंटरनेट बंद है और बड़े पैमाने पर पुलिस एवं रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।वही बता दें कि पश्चिम बंगाल के हुगली के अलावा हावड़ा में भी बीते सप्ताह हिंसक घटनाएं हुई थीं। ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार भी बताया है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं एक या दो दिन में ही क्यों नहीं खत्म हो जातीं और 5 चलती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को अल्पसंख्यकों को मोहल्ले या उनके आसपास ही अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि 6 अप्रैल तक यह हिंसा जारी रह सकती है। शायद भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर ही यह प्लानिंग की गई है।