कांग्रेस प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर बोले CM मोहन,अगर दूल्हा शादी से पहले भाग गया तो..
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम के आखिरी समय में नामांकन वापस लेने पर तंज कसा है. सीएम मोहन ने कहा कि अगर दूल्हा शादी से पहले भाग गया तो यह उनकी पार्टी की गलती नहीं है. कांग्रेस उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन 29 अप्रैल को अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.इंदौर के बेटमा में बीजेपी रैली को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी ने इंदौर में कुछ गलत किया. हमारी गलती क्या थी? यह पूरे गांव को शादी की दावत में आमंत्रित करने और शादी समारोह से पहले दूल्हे के भाग जाने जैसा है. विपक्षी दल जिसका इंदौर में 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं बचा है. वो स्थानीय मतदाताओं से नोटा पर बटन दबाने की अपील करके लोकतंत्र का अपमान कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि अगर किसी का बच्चा घर से भाग जाता है, तो इसमें गलती किसकी है? वो आपके बच्चे हैं, आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए. वहीं इंदौर से आने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी मोहन यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में जिले की राऊ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा के हाथों हार झेलने के बाद जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे थे.सीएम मोहन ने आगे कहा कि वहीं दूसरी ओर 80 साल के कुछ कांग्रेसी नेता भी चुनाव लड़ रहे हैं. सीट बंटवारे के समझौते के तहत कांग्रेस द्वारा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ने का जिक्र करते हुए मोहन यादव ने दावा किया कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस चुनाव से डरती है।