लालू यादव को लेकर सीएम नीतीश ने बीजेपी पर लगाया आरोप,कहा-बीजेपी वाले तो जानबूझ कर न बेचारे को तंग कर रहा है सब
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. विपक्ष एकता की दो बैठक हो चुकी है और मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है. ऐसी चर्चा है कि कई राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनाए जा सकते हैं. शुक्रवार (25 अगस्त) को मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसी चर्चाओं पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विराम लगा दिया. कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे. एक सितंबर को बैठक होगी. इसकी जानकारी दी जाएगी कि क्या फैसला हुआ है.वहीं लालू यादव की जमानत रद्द करने को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है. इस पर आज शुक्रवार (25 अगस्त) को सुनवाई होनी है. जमानत रद्द करने के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनको (लालू) बेचारे को तो जान बूझकर ने तंग किया जा रहा है. केंद्र पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल जो हैं केंद्र में किसी को छोड़ रहे हैं।
सबको तंग ही न कर रहे हैं.जाति आधारित जनगणना को लेकर नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. कहा कि जाति आधारित गणना पूरे देश में रोल मॉडल बनेगा. अब तो कई राज्यों में मांग में उठने लगी है. सभी आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे. कुछ लोगों ने जाति आधारित गणना में रोड़ा अटकाने का काम किया है. यह सभी को पता है कि आज कल केंद्र वाले क्या कर रहे हैं.प्रदेश में 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षक भर्ती की परीक्षा 24 अगस्त से हो रही है. 26 अगस्त को अंतिम परीक्षा होगी. बीपीएससी की इस परीक्षा को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अच्छे तरीके से परीक्षा का आयोजन हो रहा है. बड़े पैमाने पर बहाली होगी जिसका सभी को फायदा मिलेगा. वहीं राजभवन और सरकार के बीच टकराव को लेकर कहा कि किसी तरह का कोई टकराव नहीं है. हमने जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है. कोई अर्चन नहीं है।