आनंद मोहन को रिहा कर सीएम नीतीश ने किया गलत,दलित डीएम की बेटी ने जताई नाराजगी
गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन को आज तड़के सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई का चौतरफा विरोध हो रही है। गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया के परिवार सहित आईएएस एसोसिएशन ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। दलित डीएम की बेटी पद्मा ने इसे गलत निर्णय करार दिया है। आपको बता दें कि 1994 में ऑन ड्यूटी डीएम जी कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी। आनंद मोहन सिंह को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, डीएम के परिजनों ने फांसी की मांग की थी। बिहार सरकार ने कानून में संसोधन करते हुए उनकी रिहाई का रास्ता आसान कर दिया।वही बता दें कि सीएम नीतीश के इस फैसले से दलित डीएम की बेटी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार सरकार आनंद मोहन को रिहा कर गलत किया है।इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से इस फैसले पर पुनः विचार करने की अपील की है।वही इधर डीएम की पत्नी ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर सीएम नीतीश कुमार से बातचीत कर पुनः विचार करने की अपील की है।