2901 आयुष चिकित्सकों को आज सीएम नीतीश ने बांटे नियुक्ति पत्र,डिप्टी सीएम सम्राट भी रहे मौजूद
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तथा नगर एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने भी नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों एवं सहायक अभियंताओं को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 2901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत 219 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों में अनीता कुमारी, अफसाना बेगम, यशवंत कुमार, श्वेता रंजन, हरिशंकर चौबे, डॉ. भारती कुमारी, उदय कुमार मिश्रा, बबीता कुमारी, संगीता कुमारी, प्रवीण कुमार, स्मृता श्री, अब्दुल कलाम, बुशरा हयात, राहत जहां को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता नीरज कुमार, अमित कुमार, निवेदिता भारती, संगीता रानी सिन्हा एवं विकास कुमार गुप्ता को भी सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.वहीं, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे.वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नियुक्ति पत्र का वितरण भी हो रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही इस तरह के कार्यक्रमों पर ब्रेक लग जाएगा।