विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे सीएम नीतीश,आज ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात

 विपक्षी एकता को मजबूती देने में जुटे सीएम नीतीश,आज ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. नीतीश विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. वह अलग-अलग पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात कर विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. कभी अरविंद केजरीवाल तो कभी शरद पवार तो कभी तेलंगाना के सीएम और केसीआर से मुलाकात कर रहे हैं।. नीतीश कुमार 2024 से पहले पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा करने की राह पर बढ़ रहे हैं.817144 nitish kumar and mamata banerjee इसी कड़ी में नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार आज यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव तो वहीं कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं.नीतीश कुमार की इस मुलाकात के पीछे बड़ा एजेंडा दिख रहा है. इसे BJP विरोधी मोर्चाबंदी के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही बीजेपी विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे.नीतीश कुमार के इस कदम से बीजेपी की बेचैनी जरूर बढ़ गई होगी. 1308830 nitish kumar 6नीतीश कुमार जिस तरह विपक्षी एकता को धार दे रहे हैं वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 और उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर काफी सक्रिय है.वही बता दें कि इस कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ विपक्षीदलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर एकसाथ लोकसभा चुनाव में उतरने की बात कही थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post