भतीजे की ट्रेनिंग में सीएम नीतीश नही कर रहे कोई कमी,अखिलेश-ममता से मिलने तेजस्वी को भी लाया साथ
मिशन लोकसभा चुनाव में जुटे नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के लिए आज तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलेंगे। लेकिन इस दौरान उनके साथ आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। इस पहले दिल्ली दौरे के दौरान भी नीतीश के साथ तेजस्वी याद भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। कहा जा रहा कि अब नीतीश कुमार दिल्ली की राजनीति की ओर रुख करेंगे। तो वहीं बिहार की बागडोर कभी भी तेजस्वी को सौंप सकते हैं। हालांकि इसके कयास तो होली के वक्त ही लगाए जा रहे थे । जब आरजेडी के नई नेताओं ने तो तेजस्वी की ताजपोशी की तारीख तक तय कर दी थी। लेकिन फिर लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई और ईडी जांच के फेरे में लालू परिवार ऐसा फंसा कि तेजस्वी ताजपोशी ही टल गई।वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. नीतीश विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. वह अलग-अलग पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात कर विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. कभी अरविंद केजरीवाल तो कभी शरद पवार तो कभी तेलंगाना के सीएम और केसीआर से मुलाकात कर रहे हैं।. नीतीश कुमार 2024 से पहले पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा करने की राह पर बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार आज यानी सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. सीएम नीतीश कुमार आज यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव तो वहीं कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं.नीतीश कुमार की इस मुलाकात के पीछे बड़ा एजेंडा दिख रहा है. इसे BJP विरोधी मोर्चाबंदी के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि वह जल्द ही बीजेपी विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेंगे.नीतीश कुमार के इस कदम से बीजेपी की बेचैनी जरूर बढ़ गई होगी. नीतीश कुमार जिस तरह विपक्षी एकता को धार दे रहे हैं वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 और उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर काफी सक्रिय है.वही बता दें कि इस कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ विपक्षीदलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर एकसाथ लोकसभा चुनाव में उतरने की बात कही थी।