किसी भी वक्त NDA में वापसी कर सकते हैं सीएम नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के मुखिया अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी समय एनडीए में लौट सकते हैं. वो पहले एनडीए का हिस्सा थे और पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था.दरअसल, नीतीश कुमार और एनडीए के बीच अनबन उस समय सबसे सामने आ गई थी जब अगस्त 2022 में उन्होंने गठबंधन का साथ छोड़ दिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से हाथ मिलाया और बिहार में नई सरकार बनी. जहां तक विपक्षी गठबंधन की बात है तो शुरुआत में नीतीश कुमार खुद काफी एक्टिव नजर आए थे और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं के साथ बैठक भी की थी. हालांकि आपको मालूम हो कि विपक्षी गठबंधन का एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है. नीतीश कुमार को विपक्ष के ‘INDIA’ नाम पर आपत्ति थी और दलों के भीतर इस बात को लेकर मतभेद भी है कि इसका संयोजक और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा?