राज्यपाल से आज अचानक मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,विश्वविद्यालयों के कुलपति के मुद्दे पर हुई बातचीत

 राज्यपाल से आज अचानक मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,विश्वविद्यालयों के कुलपति के मुद्दे पर हुई बातचीत
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने पहुंचे हैं. उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद थे. दोनों के बीच 40 मिनट तक मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि विश्वविद्यालयों के कुलपति के मुद्दे पर राज्यपाल से सीएम ने मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे. इस संदर्भ में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- आजाद हिंद फौज के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

IMG 20240123 WA0007

.जनता यूनाइटेड ने भी इस सन्दर्भ में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि समरथ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पटना में एक राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में राज्यपाल राजेन्द्रा आर्लेकर , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और प्रतिमा जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनकी प्रतिमा पुष्पांजलि पर उन्हें नमन किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post