आज सीएम नीतीश कुमार करेंगे 34 अग्निशमन वाहनों का लोकार्पण
बिहार में अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के पास 11 बजे से कार्यक्रम होगा. इस मौके पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं बिहार के महानिदेशक सह महा समादेष्टा सहित विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वही इधर बताते चलें कि बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई और इसमें गठबंधन के नए नाम का एलान हुआ। विपक्ष के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा गया है। ‘इंडिया’ में कुल 26 दल शामिल हैं, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।विपक्षी गठबंधन का नाम सामने आने के बाद से सियासत तेज है। एनडीए खेमे की पार्टियां लगातार विपक्षी गठबंधन के नामकरण पर सवाल उठा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने भी विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर घेरा है। मंगलवार को दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया-अब चलेगा – भारत माता बनाम INDIA। अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल। INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक नहीं बनाए जाने से नीतीश कुमार बहुत नाराज हो गए। इसी वजह से वे बैठक से पहले ही निकलकर चले गए। विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वे मौजूद नहीं रहे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलते ही विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा हैं।दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा यह भी है कि गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर भी नीतीश ने आपत्ति जताई। मगर उनकी बैठक में नहीं सुनी गई। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलायंस नाम दिया गया। दरअसल आपको बताते चलें कि दो दिनों तक चली बैठक के बाद कल शाम आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। इस पीसी में विपक्षी दलों के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, लेकिन बिहार के मुख्यमंक्षी नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गैरहाजिर रहे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गठबंधन का नाम इंडिया रखने पर नीतीश कुमार सहमत नहीं थे। ऐसे में अब उनके विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी तंज कसने लगी है।