कागज का पुल बनाते हैं सीएम नीतीश- शाहनवाज हुसैन का तीखा हमला
नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने आज पटना में विधानसभा मार्च आयोजित किया है। राज्यभर से बीजेपी नेता आज पटना पहुंचे हैं। वही बता दें कि भाजपा पार्टी ने शिक्षकों और बेरोजगारों से भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। ऐसे में हजारों प्रदर्शनकारियों के इस मार्च में जुटने की संभावना है। हालांकि आपको बताते चलें कि इस दौरान शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेरा जाएगा। बीजेपी का मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान से शुरू होगा। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। दूसरी ओर, बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकैडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल होंगे। बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा, “हम रोजगार मांगने के लिए सड़क पर उतरते है और हमें लाठियों से पीटा जाता है। हम इसी बिहार की धरती पर जन्म लेने वाले नागरिक हैं, तेजस्वी बाबू । हमसे इतनी नफरत क्यों है आपको ? वादा आपका, सरकार आपकी, ताकत आपके पास, प्रशासन आपका मगर फिर भी जनता की मदद करने के नाम पर इतनी बेसहाय सरकार बिहार ने आज तक नहीं देखी । शर्म कीजिए महागठबंधन सरकार गांधी मैदान में मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कागज का पुल बनाते हैं। अगुवानी पुल हादसे पर उन्होंने यह टिप्पणी की। हुसैन ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग जानबूझकर विधानसभा को चलने नही दे रहे। हमलोग हर मर्ज का इलाज रखते हैं।